'INDIA' के 'हीरो' Mallikarjun Kharge क्यों नहीं लड़ेंगे Loksabha Chunav? जानें क्या है वजह
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगामी लोकसभा चुनाव 2024 नहीं लड़ने की खबर है। इस खबर के बाद सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा तेज हैं कि वह गुलबर्ग सीट से अपने दामाद राधाकृष्णन दोड्डामणि को उम्मीदवार बनवा सकते हैं। हालांकि अभी इस बारे में उनकी तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस खबर से कांग्रेस नेताओं की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल, कांग्रेस नेता मुखिया के बगैर चुनाव मैदान में नहीं उतरना चाहते।
एक संसदीय क्षेत्र तक सीमित नहीं रहना चाहते
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव न लड़कर देशभर में कांग्रेस के प्रचार पर फोकस करना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि वह सिर्फ एक संसदीय क्षेत्र तक सीमित नहीं रहना चाहते। बता दें मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री है। बताया जा रहा है कि वह भी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पार्टी नेताओं के सामने रख चुके हैं।