Video: पेड़ से शादी करने पर क्या मांगलिक दोष हो जाता है खत्म? जानें धार्मिक मान्यता
Manglik Dosh Ke Upay: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शादी करने से पहले वर-वधु की कुंडली मिलाना जरूरी होता है। मान्यता है कि लड़के-लड़की के 18 से ज्यादा गुण मिल जाते हैं, तो इसकी संभावना बढ़ जाती है कि उनका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। वहीं जिन लोगों की कुंडली में मांगलिक दोष होता है, उनकी शादी होने में देरी होती है। इसके अलावा कहा तो ये भी जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मांगलिक दोष है, तो ऐसे में उन्हें कुछ उपाय करने होते हैं। जिससे उनकी कुंडली में मांगलिक दोष का प्रभाव कम हो जाता है।
आमतौर पर मांगलिक दोष के प्रभाव को कम करने के लिए व्यक्ति की शादी किसी पेड़ से कराने की सलाह दी जाती है। इससे कुंडली में नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है। आज पंडित सुरेश पांडेय आपको बताएंगे कि मांगलिक दोष क्या होता है और क्या पेड़ से शादी करने के बाद कुंडली में मांगलिक दोष का प्रभाव सच में कम हो जाता है। यदि आप भी इन्हीं सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- 16 अगस्त को जाग जाएगा 4 राशियों का भाग्य, बुलंदियों पर होगा किस्मत का सितारा!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।