मणिपुर में फिर भड़की हिंसा की आग, पहरेदारी कर रहे 2 ग्रामीणों की हत्या, देखिए Video
Manipur Violence : मणिपुर के कांगपोकबी जिले के फैलेंगमोल इलाके में दो ग्रामीणों की हत्या की खबर सामने आई है। यहां के ट्राइबल लीडर्स फोरम और ट्राइबल यूनिटी पर कमेटी ने अलग-अलग बयानों में इसकी पुष्टि की है। जान गंवाने वालों की पहचान 23 वर्षीय कम्मिनलाल लुफेंग और 25 वर्षीय कमलेंगसात लुनकिम के रूप में हुई है। आदिवासी संगठनों ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या मैती आतंकियों ने की है।
ये दोनों युवा विलेज वॉलंटियर थे। मई में राज्य के कूकी और मैती समुदायों के बीच जातीय संघर्ष होने के बाद से गांव वालों ने खुद अपनी सुरक्षा करने का बीड़ा उठाया था। इसी के बाद से विलेज वॉलंटियर्स की शुरुआत हुई थी। ये लोग हथियार लेकर गांव की पहरेदारी करते हैं। बता दें कि मणिपुर में जातीय संघर्ष के चलते पिछले 11 महीनों के दौरान करीब 219 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 60,000 लोग विस्थापित हो गए हैं।