2 मुख्यमंत्री, एक ने कहा आतंकी, दूसरे ने छोड़ा साथ; Modi 3.0 में दोनों ने नरेंद्र मोदी से मिलाया हाथ
Nitish-Chandrababu With Narendra Modi 3.0: देश में आज लगातार तीसरी बार BJP के नेतृत्व वाले NDA अलायंस की सरकार बनने जा रही है। नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे, लेकिन मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की खास बात है, उसके 2 सहयोगी दल JDU और TDP, दोनों के चीफ नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू, क्योंकि दोनों के समर्थन से ही BJP NDA तीसरी बार सरकार बनाने में सफल हुआ है। बता दें कि नीतीश कुमार इस समय बिहार के और चंद्रबाबू नायडू इस समय आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। दोनों वे नेता हैं, जिनके साथ भाजपा के संबंध कभी काफी खराब थे। चंद्रबाबू नायडू ने तो नरेंद्र मोदी को आतंकवादी कह दिया था। विरोध होने के बाद चंद्रबाबू ने भाजपा और NDA का साथ छोड़ दिया था। नीतीश कुमार कभी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के विरोधी थे, लेकिन किस्मत का फेर देखिए, आज यही दोनों शख्स नरेंद्र मोदी का साथ दे रहे हैं। समर्थन देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रहे हैं। देखें ये स्पेशल रिपोर्ट और जानें दोनों के साथ भाजपा के संबंध खराब क्यों और कैसे थे?