VIDEO: बाबर आजम के बाद कौन बन सकता है पाक टीम का कप्तान? रेस में ये दो नाम सबसे आगे
Babar Azam Resigned: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक बार फिर से व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। उन्होंने एक अक्टूबर की रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया। बता दें कि यह एक साल के भीतर दूसरा बार है जब बाबर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया हो। उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद भी कप्तान से इस्तीफा दे दिया था।
सूत्रों का मानना है कि लिमिटेड ओवरों के हेड कोच गैरी कर्स्टन या सिलेक्शन कमिटी के लिए अगला कप्तान चुनना आसान नहीं होगा। कहा जा रहा है कि मोहम्मद रिजवान लिमिटेड ओवरों के कप्तान हो सकते हैं क्योंकि बाबर के अलावा वही अकेले खिलाड़ी हैं जिनकी तीनों टीम में जगह पक्की है। इसके अलावा टीम एक बार फिर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी कप्तान बना सकती है।
अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, खत्म हो गई इस भारतीय बॉलर की बादशाहत
ये भी पढ़ें:- बाबर आजम के बाद कौन होगा पाकिस्तान टीम का कप्तान? इस खिलाड़ी के नाम पर हो रही चर्चा