मुख्तार अंसारी की मौत का खुलेगा राज! जेलर से हुई पूछताछ
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत के कारणों की तहकीकात शुरू हो गई है। शुक्रवार को जांच कमेटी ने बांदा जेल की उस बैरक की वीडियोग्राफी की जहां वह आखिरी बार रहा था। इसके अलावा इस पूरे मामले में बांदा जेल के जेलर और डिप्टी जेलर के भी बयान दर्ज किए गए हैं। बता दें मुख्तार के परिजनों ने उसे खाने में जहर देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद मामले में न्यायिक और मजिस्ट्रेटियल जांच की जा रही है।
जेल सफाई कर्मचारियों से हुई पूछताछ
जानकारी के अनुसार जांच कमेटी मुख्तार के तबीयत खराब होने से पहले उसे क्या खाना खाया था? उसे आखिरी बार जो खाना दिया गया वह किसने बनाया, उसे बैरक तक लेकर कौन आया था आदि सभी सवालों के जवाब तलाश रही है। बता दें मुख्तार को खाना देने के पहले डिप्टी जेलर और ड्यूटी पर तैनात सिपाही उस खाने को चखते थे। बताया जा रहा है कि जांच कमेटी ने जेल के डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, फार्मासिस्ट और अन्य लोगों से भी पूछताछ की है।