अपनी गारंटियों पर बोले मोदी- प्राण जाए पर वचन न जाए... पहले चरण के चुनाव से पहले पीएम Live
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उत्तर-दक्षिण विभाजन को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को अलग-अलग इकाइयों के रूप में देखना भारत को लेकर नासमझी का परिणाम है।
05:58 PM Apr 15, 2024 IST | Gaurav Pandey
Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा के गठन के लिए आम चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से होने जा रही है, जब पहले चरण का मतदान होगा। उससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मीडिया के सामने आए। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उत्तर-दक्षिण विभाजन को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को अलग-अलग इकाइयों के रूप में देखना भारत को लेकर नासमझी का परिणाम है। वहीं, चुनाव से पहले भाजपा की गारंटियों को लेकर उन्होंने कहा कि हम अपनी बात पूरी करने में भरोसा रखते हैं। हम 'प्राण जाए पर वचन न जाए' की रीति पर चलने वाले हैं। वीडियो में देखिए प्रधानमंत्री का लाइव इंटरव्यू।
Advertisement