BJP की 10वीं लिस्ट से क्यों टूटा ओपी राजभर का सपना? कैबिनेट मंत्री ने बताया अगला प्लान
OP Rajbhar Statement On BJP Candidate List : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच भाजपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की, जिसमें गाजीपुर और बलिया सीटों के प्रत्याशियों के नाम हैं। बीजेपी की इस लिस्ट से सुभासपा के अध्यक्ष और यूपी कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर का सपना टूट गया है। आइए जानते हैं कि ओपी राजभर ने क्या बयान दिया है?
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी से गाजीपुर या बलिया दोनों में एक सीट की मांग की थी, लेकिन भाजपा ने दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए। पार्टी ने गाजीपुर से पारस राय और बलिया से नीरज शेखर को चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, एनडीए गठबंधन के तहत ओपी राजभर को एक सीट घोसी मिली है। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद ओपी राजभर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम एक सीट से संतुष्ट हैं। घोसी सीट पर सुभासपा के उम्मीदवार अरविंद राजभर को जनता का आशीर्वाद मिलेगा।