'मुझे मारने की कोशिश की गई...', पूर्णिया चुनाव के दौरान पप्पू यादव ने किस पर लगाया गंभीर इल्जाम?
Pappu Yadav Purnia Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में बिहार की 5 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं। इसी बीच बिहार की हॉट सीट कही जाने वाली पूर्णिया से एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजनेता पप्पू यादव ने विरोधी खेमे पर बड़ा आरोप लगाया है।
पप्पू यादव ने कहा कि मुझपर प्रेशर बनाया गया, पुलिस प्रशासन से दबाव बनवाया गया, मेरी गाड़ी सील कर दी गई और कल मुझे मारने की कोशिश की गई। पप्पू यादव ने कहा कि यहां आकर एमपी आतंक पैदा करते हैं। नीतीश कुमार को हम भाई की तरह मानते थे, उन्होंने सभा पर सभा की और प्रधानमंत्री तक यहां आ गए। कई लोगों ने खुलेआम धमकियां दीं और गंदी-गंदी गालियां देते हैं। पूर्णिया के लिए मैंने हस्तिनापुर की गद्दी छोड़ दी और पूर्णिया को मैं अपनी मां की तरह मानता हूं। अब यहां कोई नीतीश और कोई लालू नहीं सिर्फ पप्पू है।