संसद में Rahul-Priyanka की अगुवाई में ‘INDIA’ का प्रदर्शन, 'माफी मांगो’ के लगे नारे
Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा में अंबेडकर के अपमान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने जय भीम के नारे लगाए। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। कांग्रेस और अन्य विपक्षी सांसदों का आरोप है कि गृहमंत्री ने बाबा साहेब का अपमान किया। कांग्रेस सांसदों ने विरोध करते हुए अमित शाह माफी मांगो के नारे लगाए। वहीं कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने शाह से इस्तीफे की मांग की। बता दें कि मंगलवार को शाह ने संविधान पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था वे जितनी बार अंबेडकर का नाम लेते हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिलती।
गृहमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस सांसदों ने संसद के गेट पर प्रदर्शन किया। इसमें प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस मामले को लेकर राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा जब अमित शाह बोल रहे थे, तो उन्होंने कहा आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं। अगर आपने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो स्वर्ग गए होते। इसका मतलब है बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है।