Video: 'तो सरकार लठ बजाएगी...', छात्र आंदोलन पर क्या बोले कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी?
Congress Leader Abhishek Singhvi: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के UPPSC प्री एग्जाम को एक दिन में करवाने के फैसले के बाद भी प्रयागराज में प्रदर्शन जारी है। 5 दिन से अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर डटे हुए हैं। अभ्यर्थियों की डिमांड है कि RO/ARO परीक्षा भी एक साथ करवाई जाए। वहीं, सरकार इसको लेकर कमेटी गठित कर चुकी है। जो अपना निर्णय देगी। प्रदर्शन के बाद अब विपक्ष ने यूपी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
पहले पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार और आयोग पर हमला बोला था। अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने लिखा है कि अगर दंगा करोगे तो सरकार फूल बरसाएगी। अगर नौकरी या रोजगार की मांग करोगे तो सरकार लठ बजाएगी। इसके अलावा और भी बातें अभिषेक सिंघवी ने लिखी हैं। विस्तार से जानने के लिए देखते हैं ये रिपोर्ट...