बिहार की पूर्णिया सीट पर बवाल, तेजस्वी यादव ने क्यों मांगे NDA के लिए वोट?
Bihar Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोरगुल थम गया। बिहार की हाई प्रोफाइल सीट पूर्णिया को लेकर बवाल मचा हुआ है। पप्पू यादव ने इस सीट पर निर्दलीय ताल ठोंक कर सभी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आज ऐसी नौबत आ गई कि आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एनडीए के लिए वोट मांगे। आइए वीडियो के जरिए जानते हैं कि तेजस्वी यादव की आखिर क्या मजबूरी है?
बिहार में इंडिया गठबंधन के तहत आरजेडी और कांग्रेस दोनों पार्टियां मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। आरजेडी ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बीच तेजस्वी यादव ने बीमा भारती के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग किसी धोखे में न आएं। किसी एक व्यक्ति का यह चुनाव नहीं है। यह एनडीए और इंडिया गठबंधन की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह तो इंडिया के उम्मीदवार बीमा भारती को वोट दीजिए। अगर महागठबंधन को वोट नहीं देना चाहते हैं तो एनडीए को चुन लीजिए।