Video: लॉरेंस बिश्नोई मामले में क्यों पीछे हट गईं रंजीत रंजन? पप्पू यादव का नहीं दिया साथ!
Purnia News: बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। पप्पू ने कहा था कि उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। अब इस मामले में पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है। निर्दलीय सांसद रंजीत रंजन का कहना है कि मेरा और पप्पू यादव का राजनीतिक जीवन पूरी तरह से अलग रहा है। हमारे बीच पिछले डेढ़-दो सालों से काफी मतभेद रहे हैं। जिसकी वजह से हम लोग अलग रह रहे हैं। अब पप्पू यादव से मेरा और मेरे बच्चों का कोई संबंध नहीं है।
बता दें कि पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि उनको लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा था। पत्र में सुरक्षा देने की मांग की गई थी। 21 अक्टूबर को लिखे इस लेटर को पप्पू यादव ने सोमवार को मीडिया के सामने सार्वजनिक किया था। बताया जा रहा है कि पप्पू यादव को दुबई के नंबर से कॉल आई थी। इसकी ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई थी। विस्तार से मामले को जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट...