जिन्हें मिली थी राजनीति से संन्यास लेने की नसीहत, वह नरसिम्हा राव कैसे बने प्रधानमंत्री?
Ex Prime Minister PV Narasimha Rao Journey: वह नेता जिसे राजीव गांधी ने बढ़ती उम्र की वजह से राजनीति से संन्यास लेने के लिए कह दिया था लेकिन राजीव गांधी की मृत्यु के बाद वही नेता भारत का प्रधानमंत्री बनता है। उसे पीएम बनाने में सबसे बड़ा किरदार सोनिया गांधी ने अदा किया था। बाद में सोनिया से उसकी दुश्मनी हो गई। वह नेता जिसकी वजह से शरद पवार प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। उनका नाम पीवी नरसिम्हा राव है। 1991 में लोकसभा चुनाव के दौरान राजीव गांधी ने नरसिम्हा राव को मिलाकात के लिए बुलाया और उम्र का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें इस बार चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।
राजीव गांधी की बात सुनने के बाद राव आहत हो गए क्योंकि वह पिछली सरकारों में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री जैसे बड़े पदों पर रह चुके थे। मार्च 1991 में जब नरसिम्हा राव हैदराबाद वापिस लौटने की तैयारी कर रहे थे तभी एक ज्योतिष के कहने पर वह दिल्ली रुक गए। इसी बीच 21 मई 1991 को राजीव गांधी की मृत्यु हो गई। जून महीने में चुनावी नतीजे आ गए। कांग्रेस ने 244 जीतों पर जीत हासिल की वहीं भाजपा 120 लोकसभा सीटों पर जीत मिली।