Video: 'लिखकर ले लो जाति जनगणना होकर रहेगी', राहुल गांधी ने बीजेपी पर क्यों बोला हमला?
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। वरिष्ठ नेता जनता के बीच जा रहे हैं और अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के अनुसार बाबासाहेब के संविधान को दिखाना और जाति जनगणना के लिए आवाज उठाना नक्सली विचार है। भाजपा की ये सोच संविधान निर्माता महाराष्ट्र के सपूत डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान है। लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र की जनता ने संविधान की लड़ाई लड़ी और महाविकास आघाड़ी को बड़ी जीत दिलाई। भाजपा द्वारा बाबासाहेब का अपमान महाराष्ट्र की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी- वो कांग्रेस और महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर हमारे संविधान पर किए गए हर हमले का पूरी ताकत से जवाब देकर उसकी रक्षा करेगी। भाजपा की ऐसी तमाम शर्मनाक कोशिशें नाकाम होंगी- लिखकर ले लो, जाति जनगणना होकर रहेगी।