राहुल गांधी क्यों छोड़ेंगे वायनाड? कांग्रेस के लिए रायबरेली इतना खास क्यों? देखें ये स्पेशल रिपोर्ट
Raebareli Vs Wayanad : देश में जहां तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है तो वहीं विपक्ष भी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। दो सीट जीतकर आए राहुल गांधी रायबरेली छोड़ेंगे या वायनाड? इसे लेकर सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेता वायनाड सीट छोड़ सकते हैं। ये भी बड़ा सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी विपक्ष के नेता बनेंगे? वीडियो के जरिए समझें राजनीति समीकरण।
सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार बढ़ाने के लिए राहुल गांधी रायबरेली सीट नहीं छोड़ेंगे। इस चुनाव में पार्टी को 6 सीटें मिली हैं, जबकि पिछले चुनाव 2019 में कांग्रेस को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ा था। साथ ही रायबरेली सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ सकती हैं। वहीं, लोकसभा में राहुल गांधी पर नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने का दबाव बनाया रहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक हामी नहीं भरी है।