whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'बजट में मिडिल क्लास की पीठ और छाती में छुरा मारा गया', Video में देखें राहुल गांधी के भाषण का निचोड़

Rahul Gandhi Speech in Lok Sabha : संसद के मानसून सत्र का आज छठवां दिन है। रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को बजट पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस बजट को मीडिल क्लास के साथ धोखा बताया और जातिगत जनगणना की भी बात की।
05:49 PM Jul 29, 2024 IST | Deepak Pandey

Parliament Monsoon session : देश में संसद का मानसून सत्र चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट के जरिए मिडिल क्लास की पीठ और छाती में छुरा मारा। मिडिल क्लास अब इंडिया गठबंधन के साथ आएगा। उन्होंने आगे कहा कि जातिगत जनगणना को इस सदन में पास कराके दिखाएंगे। आइए वीडियो के जरिए समझते हैं कि राहुल गांधी के भाषण का क्या है पूरा निचोड़।

राहुल गांधी के भाषण के क्या मायने हैं? इसे लेकर न्यूज 24 के वरिष्ठ पत्रकार सुकेश रंजन ने कहा कि उनका यह राजनीतिक भाषण था, जिसमें उन्होंने बजट को जोड़ने की कोशिश की थी। सदन की शुरुआत में राहुल गांधी पेपर लीक को लेकर काफी आक्रमक थे, लेकिन कोर्ट के आदेश आने के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर एक सामान्य बात की।

हमारी सरकार किसानों को देगी एमएसपी गारंटी : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने किसानों को एमएसपी देने की बात की। उन्होंने सदन में वादा कि हमारी सरकार एमएसपी की लीगल गारंटी देगी। उन्होंने युवाओं और किसानों के साथ मिडिल क्लास को भी टारगेट किया, जोकि एनडीए का कोर वोटर है, लेकिन ये मिडिल क्लास हिलने वाला नहीं है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ये मिडिल क्लास भी आपके पास से जाने वाला है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो