मां की हत्या हुई तो बने प्रधानमंत्री, चुनाव में तोड़े सारे रिकॉर्ड, राजीव गांधी कैसे बने PM?
Rajiv Gandhi Prime Minister Journey: इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भारतीय राजनीति में भूचाल आ गया। जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई, तो राजीव गांधी बंगाल में रैली कर रहे थे। वहीं, तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जेल सिंह भारत से बाहर थे। एक बार फिर भारत में अगले प्रधानमंत्री को लेकर चर्चा छिड़ गई। जब फैसला हुआ कि राजीव गांधी पीएम बनेंगे, तो सोनिया गांधी उनसे क्यों झगड़ने लगीं? राजीव गांधी कैसे बने भारत के प्रधानमंत्री?
दिल्ली में पीएम के नाम पर मंथन चल रहा है, तो वहीं करीब एक बजे राजीव गांधी कोलकाता से उड़ान भर चुके थे। प्लेन के उड़ान भरते ही राजीव गांधी कॉकपिट में चले गए और थोड़ी देर बाद वापिस आए। उन्होंने प्रणब मुखर्जी समेत बाकी साथियों को बताया कि उनकी मां इंदिरा गांधी इस दुनिया में नहीं रहीं। थोड़ी देर बाद जब माहौल शांत हुआ, तो अगले प्रधानमंत्री को लेकर चर्चा होने लगी।