Video: Ratlam में बच्चों को पीट-पीट कर बुलवाया जय-श्री-राम, Viral Video के बाद घिरी सरकार
Ratlam: मध्यप्रदेश के रतलाम से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथित मुस्लिम बच्चों की पिटाई और उनसे जबरन जयश्री राम के नारे लगवाने का दावा किया गया है। हालांकि ये वीडियो करीब एक माह पुराना बताया जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ये वायरल हुआ है, जिसके बाद मध्यप्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां सरकार मामले में FIR दर्ज करने और एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं। वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में बीजेपी सरकार को घेरा है।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो करीब डेढ़ माह पूर्व का है। जहां तीन मुस्लिम बच्चों को कुछ युवकों ने सिगरेट पीते हुए पकड़ा था। युवकों ने बच्चों की पिटाई लगाई, पीटते हुए उनका वीडियो बना लिया और आरोप है कि इसी दौरान युवकों ने बच्चों से धार्मिक नारे लगवाए थे। वीडियो वायरल होने पर कुछ लोगों ने स्थानीय थाने पर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर सुधार गृह भेज दिया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।