मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम के पर्स में कितना पैसा? कितने प्लेयर्स हुए हैं रिटेन, जानें पूरी डिटेल
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का बाजार सज चुका है। 24 और 25 नवंबर की शाम 574 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है। इस बार के ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। वहीं, टिम डेविड, मिचेल स्टार्क, फिल स्लॉट समेत कई विदेशी नामों पर भी जमकर धनवर्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है। मेगा ऑक्शन में सबसे तगड़े पर्स के साथ पंजाब किंग्स की टीम उतरने वाली है। पंजाब ने सिर्फ दो ही प्लेयर्स को रिटेन किया है और उनके पर्स में 110.5 करोड़ रुपये मौजूद हैं।
पंजाब के बाद पर्स में सबसे ज्यादा पैसा रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु के पास है। आरसीबी ने विराट कोहली समेत कुल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है और टीम के पर्स में 83 करोड़ रुपये शेष हैं। वहीं, छह प्लेयर्स को रिटेन करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। पांच प्लेयर्स को रिटेन करने के बाद मुंबई इंडियंस के पर्स में 45 करोड़ रुपये शेष हैं, जबकि पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 45 करोड़ रुपये बकाया हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पर्थ में भारत की जीत की हुई भविष्यवाणी! इतिहास रचेगी टीम इंडिया