T20 World Cup 2024: 17 महीने बाद ऋषभ पंत ने पहनी टीम इंडिया की जर्सी, भावुक होकर कही बड़ी बात
T20 World Cup 2024 Rishabh Pant: टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम इन दिनों अमेरिका में है। 2 जून से टूर्नामेंट का आगाज भी होने वाला है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों का जर्सी के साथ शूट हुआ। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 की नई जर्सी के साथ फोटो क्लिक कराई।
पंत ने शेयर की तस्वीरें
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नई जर्सी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं। इस दौरान उन्होंने भावुक करने वाला कैप्शन भी लिखा। पंत ने लिखा, 'भगवान को धन्यवाद। भारतीय जर्सी पहनना मुझे कृतज्ञता, खुशी और गर्व से भर देता है। अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने से बेहतर कोई एहसास नहीं है।' बता दें कि पंत 17 महीने बाद भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएं हैं। 30 दिसंबर, 2022 को पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसे बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे।
Thank you, God. Wearing the Indian jersey fills me with gratitude, joy and pride. There’s no better feeling than getting a chance to represent your country 🫶🇮🇳 👕#RP17 pic.twitter.com/wYHgeporjA
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) May 29, 2024