VIDEO: रोहित-गंभीर के युग में 6 होनहार खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा मौका, जगह पाने के हैं पूरे हकदार!
Rohit Sharma and Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को अगस्त 2024 में भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह पर कार्यभार संभाला है। हालांकि उनके कोच बनते ही भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई। कप्तान रोहित शर्मा के साथ गंभीर की जोड़ी फ्लॉप साबित हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर ही व्हाइट वॉश होना पड़ा। भारत ने 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है।
वहीं दूसरी ओर गौतम और रोहित के युग में 6 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में भरपूर मौका नहीं मिल रहा है। ये खिलाड़ी लगातार घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, ईशान किशन के अलावा अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
Exclusive | 'I actually think that India cannot...': Sunil Gavaskar passes massive verdict on Rohit Sharma-led side ahead of Border-Gavaskar Trophy 2024-25#INDvsNZ #IndiavsNewZealand #RohitSharma #SunilGavaskar https://t.co/95i4YLPkWx pic.twitter.com/rjDCenie1n
— Sports Today (@SportsTodayofc) November 4, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: घर में ही फेल रोहित शर्मा की कप्तानी! 55 साल में पहली बार हुआ टीम इंडिया का ऐसा हश्र
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अपने मन की करना पड़ा कोहली-रोहित को भारी, ठुकरा दी थी बीसीसीआई की खास गुजारिश