VIDEO: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, आंकड़े देख फटी रह जाएंगी आंखें
Border Gavaskar Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है, जहां पर 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया नवंबर के मध्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। पहला मैच 22 नवंबर से होने वाला है। हालांकि इस सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। दोनों खिलाड़ी इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में दोनों ही बल्लेबाज खराब प्रदर्शन करते हुए देखे गए। रोहित ने 3 मैच की 6 पारियों में 15.16 की खराब औसत के साथ केवल 91 रन बनाए। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। वहीं विराट कोहली की भी ओर से खराब बल्लेबाजी देखी गई। उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में 15.50 की खराब औसत के साथ 93 रन बनाए। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: ऋषभ पंत के विकेट पर उठा सवाल, क्या थर्ड अंपायर ने कर दी जल्दबाजी?