Video: 'नंबर 3 पर गिल की जगह इस खिलाड़ी को करनी चाहिए बल्लेबाजी', आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। वहीं, इस मैच पहले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने बल्लेबाजी करने में बदलाव करना पड़ेगा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने आकाश चोपड़ा से पूछा था कि क्या शुभमन को ड्रॉप करके सरफराज खान को मौका देना चाहिए? इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ होने वाला है। ऐसा होना भी होना भी नहीं चाहिए। मुझे सरफराज से सहानभूति है और उसे पर्थ में मौका दिया जा सकता है। लेकिन उसे बिना ट्रायल के ही साइड कर दिया गया था। मुझे नहीं लगता है कि उन्हें मौका मिलने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन टीम इंडिया अपने बल्लेबाजीक्रम में बदलाव कर सकती है। नंबर 3 पर रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं और गिल को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।" अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो