टी-20 और वनडे की तरह टेस्ट क्रिकेट में 'हिट' नहीं हो रहे रोहित शर्मा? बेंगलुरु के बाद पुणे में भी नहीं खुला खाता
Rohit Sharma Duck: पुणे टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हिटमैन को टिम साउदी ने बेहरतीन गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। रोहित 8 गेंदों का सामना करने के बाद साउदी के हाथ से निकली अगली बॉल पर चारों खाने चित हो गए। इस सीरीज में यह दूसरा मौका है जब हिटमैन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। बेंगलुरु में भी साउदी ने ही रोहित को कुछ इसी तरह चलता किया था। वनडे और टी-20 में तो रोहित के बल्ले से कई बड़ी पारियां निकली हैं, लेकिन टेस्ट में हिटमैन उस कदर छाप नहीं छोड़ सके हैं।
साल 2024 में रोहित ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 18 पारियों में भारतीय कप्तान के बल्ले से 32.41 की औसत से 551 रन निकले हैं। 18 इनिंग्स में रोहित ने 2 शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। हिटमैन के बल्ले से रन तो आ रहे हैं, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में लगातार नाकाम हो रहे हैं। इसके साथ ही टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी भी साफतौर पर नजर आई है।
ये भी पढ़ें;- IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में ओवर कॉन्फिडेंट थी टीम इंडिया? आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा