VIDEO: मेलबर्न में कैसी है टीम इंडिया की तैयारी? रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की तैयारियों पर अपडेट दिया है। उन्होंने पिच पर बात करते हुए कहा कि मेलबर्न की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। ये पिच गाबा से बिल्कुल भी अलग है। वहीं उन्होंने अपनी बैटिंग ऑर्डर पर खुलकर बात नहीं की। उन्होंने कहा कि ये फैसला हम मैच से पहले लेंगे।
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर भी रोहित ने जवाब दिया और कहा कि दोनों खिलाड़ी युवा हैं। जायसवाल ने तो पहले ही मैच में शतक जमाया था। ऐसे में टीम उनके ऊपर कोई भी दबाव नहीं बनाना चाहेगी। वहीं विराट कोहली को लेकर रोहित ने खूब तारीफ की और कहा कि वह मॉर्डन डे टेस्ट मैच के महान बल्लेबाज हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- आकाश चोपड़ा ने चुने साल 2024 के 5 बेस्ट टी-20 बल्लेबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम शामिल