Salman Khan के खानदान में 19 मेंबर कौन-कौन? बड़े बेटे की शादी को तरसे सलीम खान
Salman Khan Family Tree: सलमान खान का फैमिली ट्री काफी बड़ा है। बेशक भाईजान अभी तक कुंवारे हैं मगर उनके घर में कुल 19 सदस्य हैं। सलमान के पूर्वज अफगानिस्तान के पठान थे तो उनके पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने वाले परिवार के पहले सदस्य बने।
04:08 PM Apr 22, 2024 IST | Sakshi Pandey
Salman Khan Family Tree: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का फैमिली ट्री काफी बड़ा है। भाईजान के पूर्वजों का कनेक्शन अफगानिस्तान से रहा है। वहीं सलीम खान से पहले खान परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक नहीं था। सलमान के परदादा ब्रिटिश फौज में थे तो उनके दादा इंदौर के DIG थे।
Advertisement
सलमान खान के फैमिली ट्री की बात करें सलीम खान ने दो शादियां की। उनकी दोनों पत्नियों के नाम सलमा खान और हेलन है। वहीं सलीम के तीन बेटे और तीन बहुएं रह चुकी हैं। सलमान खान बेशक अभी तक बैचर हैं मगर अरबाज खान ने दो शादियां की तो सोहेल खान भी एक शादी कर चुके हैं। इसके अलावा सलीम खान की दो बेटियां अलवीरा और अर्पिता हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। साथ ही उनके 7 नाती-पोते हैं। ऐसे में 19 लोगों से भरा-पूरा खान परिवार होने के बावजूद सलीम खान बड़े सलमान की शादी देखने को तरस गए हैं।
Advertisement