whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: संभल के CO अनुज कुमार चौधरी पर 'दादागिरी' यूट्यूबर को पड़ी 'महंगी'

Anuj Kumar Chaudhary: यूट्यूबर मशकूर रजा दादा और CO अनुज कुमार चौधरी की फोन पर हुई इस बात की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
07:02 PM Dec 25, 2024 IST | Amit Kasana

Youtuber Mashkoor Raza Dada: मशहूर होने के लिए लोग सोशल मीडिया पर आजकल हर सीमाएं लांघ रहे हैं। इसी कड़ी में यूपी संभल के यूट्यूबर मशकूर रजा दादा को स्थानीय CO अनुज कुमार चौधरी को इंटरव्यू के लिए दबाव बनाना महंगा पड़ गया। फोन करने पर जब सीओ ने इंटरव्यू देने से इनकार कर दिया तो मशकूर रजा ने दबाव बनाने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी प्रशांत कुमार तक के नाम ले डाला।

Advertisement

जानकारी के अनुसार यूट्यूबर मशकूर रजा दादा और CO अनुज कुमार चौधरी की फोन पर हुई इस बात की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोन पर सीओ बार-बार इंटरव्यू के लिए मना करने और यूट्यूबर के योजनागत तरीके से उन्हें उकसाने की बात कर रहे हैं। जबकि यूट्यूबर लगातार उन्हें अपने चैनल पर आकर इंटरव्यू देने के लिए कहता सुनाई पड़ रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मशकूर रजा दादा को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद वह एक वीडियो में लोगों से इस सब के लिए माफी मांगता दिखाई पड़ा। वह बोला कि उसने जल्दी मशहूर होने और अपने चैनल पर व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसा किया था।

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो