Video: संभल में खुदाई में मिली बावड़ी के सामने आए कई मालिक, जानिए कौन है असली राजा?
Sambhal Bawadi News : यूपी के संभल जिले में स्थित चंदौसी में खुदाई के दौरान एक प्राचीन बावड़ी मिली है। ये संपत्ति किसकी है? इसे लेकर कई मालिक सामने आए हैं। कई लोगों ने बावड़ी पर दावा ठोंका है। इस बावड़ी का असली राजा कौन है? वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
मोहम्मद मुस्तकीम कुरैशी नामक एक व्यक्ति ने बावड़ी पर दावा करते हुए कहा कि ये सारी प्रॉपर्टी हमारी है और प्रशासन से इसका कोई लेना देना नहीं है। प्रशासन सिर्फ इसकी जांच कर सकता है। अगर इसमें कुछ निकलता है तो ठीक है। बाकी न ये कोई सरकारी जगह है और न ही प्रशासन से कोई वास्ता है। उन्होंने आगे कहा कि यहां बावड़ी पहले से थी और बदायूं के अहूजा बाबू ने इसकी प्लॉटिंग की थी।
इस बीच पूर्व सांसद राजा चंद्रविजय सिंह ने भी बावड़ी पर दावा किया है। उन्होंने कहा कि बावड़ी मिलने के बाद से कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये संपत्ति उनकी है। ऐसा दावा करने वालों से परिचित नहीं हूं। ये बावड़ी हमारे परिवार की है। हमारे पुरखों ने इसे बनवाया था। हमारा परिवार चाहता है कि पुरातत्व विभाग इसे अपने कब्जे में लेकर इसका जीर्णोद्धार करे।