18 छक्के, 10 चौके..., भारतीय बल्लेबाज ने 4 दिन में ठोक डाला दूसरा दोहरा शतक, वनडे मैच में बने 800 से ज्यादा रन
Sameer Rizvi Double Century: भारतीय टीम के उभरते हुए बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर तरफ सनसनी फैला दी है। 4 दिन के अंदर इस बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट के अंदर दूसरा दोहरा शतक ठोक दिया है। यह बैटर कोई और नहीं, बल्कि समीर रिजवी हैं। समीर ने अंडर-23 स्टेट ए टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ बल्ले से कोहराम मचा डाला। समीर ने सिर्फ 105 गेंदों का सामना करते हुए 202 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान समीर ने 10 चौके और 18 गगनचुंबी छक्के उड़ाए।
THE MADNESS OF SAMEER RIZVI..!!! 🔥
- Sameer Rizvi smashed 201* runs from 97 balls including 20 Sixes and 13 fours in Men's U23 State A Trophy. pic.twitter.com/mwjYfRtJYB
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 21, 2024
समीर की तूफानी बल्लेबाजी के बूते उत्तर प्रदेश ने विदर्भ से मिले 407 रन के लक्ष्य को सिर्फ 41.2 ओवर में चेज कर डाला। इस मुकाबले में 800 से ज्यादा रन बने। समीर ने अभी 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ खेलते हुए भी तूफानी डबल सेंचुरी ठोकी थी। इस मैच में उन्होंने 97 गेंदों पर 201 की धांसू पारी खेली थी। इस इनिंग में समीर ने 13 चौके और 20 छक्के जमाए थे। समीर को आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 95 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।