Sanjay Raut संविधान की हत्या पर फिर भड़के; जानें अब किस पर साधा निशाना और कहा- इस्तीफा देना चाहिए
Sanjay Raut Reaction Samvidhan Hatya Divas: उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत ने एक बार फिर संविधान हत्या दिवस पर बात की। इस बार उन्होंने संविधान हत्या दिवस को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी भड़ास निकाली। दरअसल मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस फैसले का विरोध जताया जा रहा है। संजय राउत ने पहले भी इस फैसले पर विरोध जताते हुए कहा कि कांग्रेस और इंदिरा गांधी को आपातकाल लगाने का फैसला हालात देखते हुए लेना पड़ा। अटल बिहारी वाजपेयी के सामने उस तरह के हालात होते तो शायद वह भी आपातकाल लगाने का फैसला लेते। शिवसेना अध्यक्ष बालासाहेब ठाकरे और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने भी उस समय आपातकाल का समर्थन किया था। एक बार फिर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तीखा बयान दिया है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को टारगेट किया है। आइए देखते हैं कि संजय राउत क्या कह रहे हैं?