VIDEO: 'वो शरीफ आदमी है...' केएल राहुल के एलएसजी छोड़ते ही संजीव गोयनका का छलका दर्द
KL Rahul: आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच तीखी बहस हो गई थी। खराब व्यवहार के बाद संजीव को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होना पड़ा था। हालांकि आईपीएल 2025 के लिए केएल राहुल को लखनऊ ने रिटेन नहीं किया था। अब वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2025 ऑक्शन के बाद संजीव गोयनका एक इंटरव्यू का हिस्सा बने। जहां पर उन्होंने राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि केएल राहुल मेरे परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने तीन सालों तक लखनऊ की कप्तानी संभाली और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। राहुल एक शरीफ आदमी हैं। वह बहुत ईमानदार इंसान हैं और कामना करता हूं कि वह अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करें। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
आईपीएल ऑक्शन 2025 में एलएसजी ने केएल राहुल पर बोली नहीं लगाई थी। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। माना जा रहा है कि राहुल दिल्ली की कप्तानी भी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ साहब, दूसरे विनोद कांबली मत बनो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी भारतीय बल्लेबाज को सलाह