Video: सऊदी अरब ने उठाई आवाज, क्या इजराइल पर गिरेगी गाज?
Saudi Arabia Reaction Israel Iran War: इजराइल-ईरान के बीच चल रही जंग से कई देश प्रभावित हो रहे हैं। इससे मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ गई है। इस जंग के बीच सऊदी अरब की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। सऊदी ने यूनियन के नौवें रीजनल फोरम के मंच से इजराइल पर कई सवाल खड़े किए हैं।
साथ ही जंग को लेकर भी कहा है कि अब दो ही विकल्प बाकी हैं। सऊदी ने कहा कि गाजा-लेबनान की स्थिति असहनीय है। विदेश मामलों के उप मंत्री वलीद अब्दुलकरीम एल खेरीजी या वलीद ए. एलखेरीजी ने यूनियन के सदस्य देशों से आगे आने की भी अपील की है।
ये भी पढ़ें: Video: क्या हिजबुल्लाह से डर गए नेतन्याहू? मीटिंग में कबूला ये सच
वलीद का कहना है कि इजराइल की गाजा और लेबनान में आक्रामक कार्रवाई के चलते क्षेत्र को मुश्किल मोड़ पर ला दिया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत काम किया जाए या फिर ज्यादा तनाव और अधिक पीड़ा का जोखिम उठाया जाए। सऊदी के इस बयान से इजराइल भी टेंशन में है।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें...