whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: स्कॉटलैंड का वो नौजवान, जिसने किराने की दुकान में बेची थी 'जॉनी वॉकर' शराब

Scotland Boy John Travelling Story: भारतीय अभिनेता जॉनी वॉकर का असली नाम बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी था। जिनको शराबी के रोल अदा करने के कारण जॉनी वॉकर कहा जाने लगा। जॉनी वॉकर शराब ब्रांड है। जो दुनिया के 180 देशों में मशहूर है। इस शराब को बनाने वाले जॉन के बारे में जानते हैं।
09:18 PM Oct 26, 2024 IST | Parmod chaudhary

Johnnie Walker: 1957 में एक फिल्म प्यासा रिलीज हुई थी। उसका गाना 'सर जो तेरा चकराए' आज भी खूब सुना जाता है। यह गाना एक्टर जॉनी वॉकर पर शूट किया गया था। वे ऐसे अभिनेता थे, जो शराब नहीं पीने के बाद भी पियक्कड़ों की जबरदस्त एक्टिंग कर लेते थे। इसलिए बदरुद्दीन जमालुद्दीन काजी को जॉनी वॉकर (मशहूर शराब ब्रांड) का नाम मिला था। बताया जाता है कि 1944 में 'पर्वत पर डेरा' नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी। जिसमें पहली बार जॉनी वॉकर के हाथ में शराब की बोतल दिखी थी। इसके बाद फिल्मों में शराब की बोतलें दिखने का सिलसिला आम हो गया। खास तौर पर जॉनी वॉकर नामक शराब का ब्रांड फिल्मों में खूब दिखा।

Advertisement

अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार फिल्मों में इस ब्रांड की शराब पीते दिखे। जॉनी वॉकर भारत में प्रमुख व्हिस्की ब्रांड्स में से एक माना जाता है। जॉनी वॉकर दुनिया के 180 देशों में मिलती है। क्या आपको पता है कि किराने की दुकान चलाने वाले शख्स ने इस शराब को पहली बार बनाया था। जिसके बाद यह दुनिया के प्रमुख बाजारों तक पहुंच पाई। जानने के लिए देखते हैं यह खास रिपोर्ट...

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो