Shyam Rangeela ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास, नामांकन रद्द होने पर बोले- सब सोची-समझी साजिश
Shyam Rangeela Nomination: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कॉमेडियन श्याम रंगीला काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। राजस्थान के रहने वाले श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से नामांकन किया था। हालांकि उनका नामांकन रद्द हो गया। ऐसे में पीएम मोदी की फोटो वाली टी-शर्ट शेयर करके श्याम रंगीला ट्रोल होने लगे थे। मगर अब उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
श्याम रंगीला ने ट्रोलर्स को अपना भाई बताया है और कहा कि 2016 तक मैं भी यही करता था। बता दें कि श्याम रंगीला का कहना है कि उन्होंने लगातार 4 दिनों तक वाराणसी कलेक्ट्रेट के चक्कर लगाए मगर उन्हें नामांकन करने से रोक दिया गया। पांचवे दिन जब उन्हें नामांकन करने का मौका मिला तो उसे कैंसिल कर दिया गया। श्याम रंगीला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सैकड़ों लोग कई दिनों तक लाइन में लगे रहे मगर उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। 13 मई तक जो नामांकन हुए वो पता नहीं किस रास्ते से अंदर गए। आखिरी दिन जब हमारा नामांकन हुआ तो किसी को शपथ भी नहीं दिलाई गई। हमारी कमियां मार्क कर दी गईं और अगले दिन नामांकन रद्द कर दिया। ये सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है।