Video: राज्यसभा चुनाव में 'खेल' करने वालों की जाएगी विधायकी! अखिलेश यादव लेंगे बड़ा फैसला
Akhilesh Yadav Action Rebel MLA : यूपी के लोकसभा नतीजों से समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश अखिलेश का कॉन्फिडेंस बढ़ गया है। चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा, जबकि सपा की साइकिल खूब दौड़ी। फिलहाल, अखिलेश यादव लंदन में हैं और वहां से लौटते ही वे बड़ा फैसला ले सकते हैं। आइए वीडियो के जरिए समझते हैं कि क्या है पूरा मामला?
लोकसभा चुनाव के बाद यूपी का राजनीतिक माहौल बदला बदला नजर आ रहा है। राज्यसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करने वाले सपा विधायकों की अब खैर नहीं है। अखिलेश यादव बागी विधायकों के खिलाफ बड़ा फैसला ले सकते हैं। वे यूपी विधानसभा के अध्यक्ष से मुलाकात कर विधायकों की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश कर सकते हैं। सपा के ऐसे 7 विधायक हैं, जिनकी विधानसभा की सदस्यता जा सकती है। हालांकि, अभी पल्लवी पटेल को लेकर फैसला नहीं हुआ है। अगर सपा उनके खिलाफ याचिका देगी तो उनकी भी विधायकी जा सकती है, क्योंकि उन्होंने भी लोकसभा चुनाव के दौरान कई बार असदुद्दीन ओवैसी के साथ मंच साझा किया था।