Video: महिला ने मांगा 500 करोड़ गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट ने ये दिया फैसला
अदालत ने दंपति की शादी को खत्म करने का आदेश देते हुए कहा कि अब दंपति के रिश्तों में इतनी दरार आ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता।
10:43 PM Dec 21, 2024 IST | Amit Kasana
Video: सुप्रीम कोर्ट में एक महिला ने पति से 500 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता दिलाने की मांग की। पेश याचिका में महिला ने कहा कि उसके पति का अमेरिका और इंडिया में कारोबार है। उसके पति की करीब 5000 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हालांकि ने कोर्ट ने सुनवाई के बाद पति को 12 करोड़ रुपये का भुगतान देने का आदेश दिया।
Advertisement
शीर्ष अदालत में न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ में इस मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने दंपति की शादी को खत्म करने का आदेश देते हुए कहा कि अब दंपति के रिश्तों में इतनी दरार आ गई है, जिसे भरा नहीं जा सकता। अदालत ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि इससे पूर्व पुणे की अदालत ने मामले में 10 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता का आकलन किया है, जिसे स्वीकार किया जाता है और दो करोड़ रुपये याचिकाकर्ता को एक फ्लैट खरीदने के लिए अलग से दिए जाएं।
Advertisement