Video: 'भारत के मुसलमान निर्णायक दौर से गुजर रहे', बोले सैयद सदातुल्लाह हुसैनी
Syed Sadatullah Hussaini: सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने कहा कि बुरे दिन कभी भी लंबे समय तक नहीं रहते, यह तेजी से आते हैं और तेजी से चले जाते हैं।
11:02 PM Dec 17, 2024 IST | Amit Kasana
Syed Sadatullah Hussaini: जमात-ए-इस्लामी हिंद और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने कहा कि इस समय भारत के मुसलमान बहुत ही ऐतिहासिक, निर्णायक और नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा कि ये कोई नई बात नहीं है, इंसान कठिन से कठिन परिस्थितियों का भी सामना कर सकता है।
Advertisement
सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने ये बातें लखनऊ के ऐशबाग स्थित इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में कहीं। यहां इमाम ए ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की ओर से उनका स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने कहा कि बुरे दिन कभी भी लंबे समय तक नहीं रहते, यह तेजी से आते हैं और तेजी से चले जाते हैं। लेकिन इससे उत्पन्न निराशा और भय का माहौल लंबे समय तक बना रहता है।
Advertisement