क्या सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की हो गई मौत? रिपोर्ट्स में किया जा रहा ये दावा
Syrian President Bashar al-Assad: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की मौत का दावा किया जा रहा है। वे देश छोड़कर भाग चुके थे। ये दावा किया जा रहा है कि वे विमान से रूस के निकले थे। इस दौरान उनके साथ कथित हादसा हो गया। मिस्त्र के पत्रकार खालिद महमूद एक्स पर पोस्ट कर लिखा विमान के नीचे गिरने के बारे में अपुष्ट जानकारी है, जिसमें वे सवार थे। रडार से गायब होने के बाद विमान के कुछ ही मिनटों में लेबनान के आस-पास गिरने की खबर है। उन्होंने आगे लिखा आईएल 76 विमान की ऊंचाई जिस तरह से गिरी, उससे ऐसा लगता है विमान को टारगेट किया गया था।
बता दें कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार को विद्रोही लड़ाकों ने कब्जा कर लिया। असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाई पीएम ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव भी दिया है। सीएनन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक सप्ताह में विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क के अलावा सीरिया के चार बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है। इनमें अलेप्पो, हमा, दारा और होम्स शामिल हैं।