IND vs IRE: 5 जून को खेला जाएगा मुकाबला, जानें दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी
T20 World Cup 2024: भारतीय टीम को विश्व कप 2024 का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच अमेरिका के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है, जिसको लेकर करोड़ों फैंस को बेसब्री से इंतजार है। भारत ने भले ही वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को एकतरफा मैच में हरा दिया था, लेकिन टीम इंडिया की असली परीक्षा 5 जून को विश्व कप के मुकाबले में होने वाली है। इसको लेकर रोहित शर्मा की सेना पूरी तरह तैयार है। आज हम आपको दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के बीच भारतीय क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, धोनी जैसा पोस्ट किया शेयर
दोनों के बीच हो चुके हैं 7 टी20 मैच
आयरलैंड भले ही टीम इंडिया के लिए आसान लक्ष्य हो सकता है, लेकिन जो टीमें विश्व की टॉप 20 में शामिल हुई है, उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया को सतर्क रहने की जरूरत है। आयरलैंड और भारत के बीच अभी तक कुल 7 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी 7 मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहा था। ऐसे में आयरलैंड का अभी तक भारत के खिलाफ जीत का खाता भी नहीं खुल सका है, लेकिन उसकी कोशिश जरूर होगी कि विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर जीत का खाता खोला जाए। चलिए हम आपको बताते हैं दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी क्या है।
इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट...