Video: भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए अब कितने मैच जीतने होंगे जरूरी? जानें समीकरण
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सुपर-8 में पहुंच चुकी है। सुपर-8 में भी भारतीय टीम के 2 मैच तय हो चुके हैं। ये मैच आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से होंगे। जबकि भारतीय टीम अपना तीसरा मैच बांग्लादेश या नीदरलैंड से खेलेगी। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक है। भारत के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि टीम अपना शानदार सफर जारी रखते हुए खिताबी मुकाबले तक पहुंचेगी और इस बार चैंपियन बनेगी। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के मन में भी सवाल उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए और कितने मैचों में जीत हासिल करनी होगी।
ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में भारत की इन दो टीमों से होगी भिड़ंत, ये हो सकती है तीसरी टीम
ये भी पढ़ें:- T20 wc 2024: सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
भारत ने अब तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं। टीम का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला आज रात कनाडा से होगा। इस मैच में भी भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। वहीं, सुपर-8 में भारत को कुल 3 मैच खेलने हैं। इसमें से भारत अगर 2 मैच जीत लेता है तो वह सुपर-8 के ग्रुप में पहले या दूसरे स्थान पर रहेगा और सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगा। फिर भारत को सेमीफाइनल और फाइनल में जीत दर्ज करनी होगी। यानी अब भारतीय टीम को टी20 का चैंपियन बनने के लिए केवल 4 मैच जीतने होंगे। ये 4 मैच भारत को कब-कब जीतने होंगे। इसे आप वीडियो में आसानी से समझ सकते हैं:-