T20 WC 2024: आईसीसी के ये नए नियम, सभी टीमों की बढ़ा सकते हैं टेंशन
T20 World Cup 2024 ICC New Rule: टी20 विश्व कप का आगाज 2 जून से हो चुका है। इस बार विश्व कप में आईसीसी के कई नए नियम देखने को मिलने वाले हैं। नए नियमों से विश्व कप काफी दिलचस्प होने वाला है, वहीं इन नियमों ने सभी कप्तानों की टेंशन को थोड़ा बढ़ा भी दिया है। इस बार विश्व कप में आईसीसी का नया नियम स्टॉप क्लॉक का इस्तेमाल भी हो रहा है। आईसीसी ये नियम खेल में तेजी लाने के लिए लाया गया है।
जिसके चलते एक ओवर पूरा होने के बाद अगला ओवर शुरू करने के लिए टीम के पास 60 सेकंड का समय होगा। अगर कोई टीम 60 सेकंड के अंदर अगला ओवर शुरू नहीं कराती है और लगातार तीन बार किसी टीम द्वारा ये गलती होती है तो फिर उस टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगेगी।
वीडियो में देखें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: शिवम दुबे नहीं…ये खिलाड़ी पूरी कर सकता है युवराज की कमी, पूर्व दिग्गज का दावा