T20 World Cup 2024: भारत या साउथ अफ्रीका में कौन ज्यादा दमदार? देखें दोनों की प्लेइंग-11
T20 World Cup 2024 में आज खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस खिताब की जंग होगी। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। ऐसे में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी। इस पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं। इस बीच हम आपको एक रिपोर्ट के जरिए बता रहे हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के अब तक के प्रदर्शन के हिसाब से किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर फेरी जाए तो टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अब तक 258 रन बनाए हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डी कॉक ने अब तक 204 रन ही बनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: तोते ने की फाइनल मैच की भविष्यवाणी, चोंच से चुना विनर का नाम
वहीं, मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ने 196 रन बनाए हैं और डेविड मिलर ने अब तक 148 रन ही बनाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज में भी टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अब तक 171 रन बनाए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने 138 रन ही अब तक टूर्नामेंट में बनाए हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 13 विकेट लिए हैं तो साउथ अफ्रीका के मुख्य गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अब तक 12 विकेट ही हासिल किए हैं। बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा वीडियो में देखिए-
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: 29 नहीं 30 जून को हो सकता है फाइनल, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें:- Video: बारबाडोस में बारिश के आसार, रिजर्व डे पर टाई हुआ तो कैसे निकलेगा नतीजा? जानें ICC का नियम