Video: राहुल द्रविड़ ने मांगी टीम इंडिया से गुरुदक्षिणा, देखें कोच ने भारत को क्या दिया
T20 World Cup 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। भारत दूसरी बार इस वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर सकता है। वहीं, साउथ अफ्रीका भी पहली बार कोई वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने की तैयारी में है। भारत के लिए ये फाइनल मैच कई मायनों में बेहद अहम है। भारत ने पिछले एक साल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच गंवाया है। ऐसे में भारत के पास मौका है कि वह पिछले दोनों मैचों की हार को भुलाकर क्रिकेट फैंस को जीत का तोहफा दे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: फाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान ने बताई अपनी रणनीति, कहा “ऐसे जीतेंगे”
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भी ये बतौर कोच के रूप में आखिरी मैच है। भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करके अपने कोच को शानदार विदाई भी देना चाहती है। राहुल द्रविड़ ने भी टीम से गुरुदक्षिणा मांगी है। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद 2022 के वनडे वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड़ ने भारत को फाइनल तक पहुंचाया। 2023 में भारत ने राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला। हालांकि दोनों फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। आगे वीडियो में देखिए राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कैसा प्रदर्शन रहा-
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: फाइनल में कोहली जड़ेंगे ‘विराट’ शतक…जीतेगा इंडिया, इंग्लैंड के दिग्गज का दावा