IND Vs USA: भारत को मुफ्त में क्यों मिले थे 5 रन? यूएसए को इस नियम ने फंसाया
T20 World Cup 2024 IND Vs USA: भारत और यूएसए के बीच 12 जून को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया। एक समय यूएसए के गेंदबाजों ने मैच को काफी फंसा दिया था। टीम इंडिया को इस मैच में जीत 18.2 ओवर में जाकर मिली थी। वहीं दूसरी तरफ इस मैच में भारतीय टीम को मुफ्त में 5 रन मिले थे।
दरअसल स्टॉप क्लॉक नियम के तहत टीम इंडिया को 5 रन मिले थे। यूएसए टीम पर ये पेनल्टी पेनल्टी इसलिए लगाई गई, क्योंकि यूएसए की तरफ से 60 सेकंड के अंदर ओवर स्टार्ट नहीं किया गया था और इस मैच में यूएसए ऐसा तीन बार कर चुकी थी। जिसके चलते उन पर 5 रनों की पेनल्टी लगाई गई।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी....
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: टीम इंडिया की जीत ने बदल दिया पूरा समीकरण, पाकिस्तान इस तरह करेगी क्वालीफाई