IND vs IRE: हार्दिक या शिवम...अक्षर या कुलदीप, रोहित ने दिया प्लेइंग 11 की ओर इशारा
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर फैंस के भीतर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। भारतीय टीम का पहला मुकाबला आज यानी 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है। यह मैच अमेरिका के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतरेगी। भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर दो विकल्प हैं, पहला विकल्प हार्दिक पांड्या के रूप में है, जबकि दूसरा विकल्प शिवम दुबे के रूप में है।
Rohit Sharma said "Our duty & responsibility is to encourage the next generation - be sincere in your work ethic, be true to your sport, if you can do all that, it's perfect". pic.twitter.com/LgYRCKzCZv
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ खिलाड़ी की इस फ्रेंचाइजी में हुई एंट्री
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया इशारा
भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजों को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को शामिल किया जाएगा, या फिर अक्षर पटेल को टीम का हिस्सा बनाया जाएगा, यह देखने वाली बात होगी। इस कड़ी में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्लेइंग इलेवन की ओर बड़ा इशारा कर दिया है। रोहित शर्मा ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि वह किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरने वाले हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ अपना वॉर्मअप मैच खेला था, जिसमें टीम इंडिया की एकतरफा जीत हुई थी।
इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट...