whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के मैच कब-कब होंगे, देखें पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2024 Team India Schedule: भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में होगा।
06:07 PM May 04, 2024 IST | Pushpendra Sharma

T20 World Cup 2024 Team India Schedule: आईपीएल के बाद एक बार फिर फटाफट क्रिकेट की शुरुआत होगी। जून में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए फैंस में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। कई मैचों के टिकटों के लिए अभी से क्रेज है। इसमें भारत-पाकिस्तान का महा-मुकाबला भी शामिल है।

टीम इंडिया के शेड्यूल की बात करें तो भारतीय टीम अपना सबसे पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। ये मुकाबला न्यूयॉर्क अमेरिका में होगा। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। ये मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। इसके बाद 12 जून को न्यूयॉर्क और 15 जून को कनाडा के खिलाफ मुकाबले होंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: KKR के खिलाफ रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 में क्यों नहीं मिली जगह, पीयूष चावला ने किया खुलासा

क्या होगी टाइमिंग? 

सभी मैच रात में भारतीय समयानुसार 8 बजे से खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। इनमें से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 खेलेंगी। ये मैच वेस्ट इंडीज में होंगे। सुपर-8 में किसी भी टीम को तीन मैच खेलने होंगे। इसके बाद टीम सीधे सेमीफाइनल खेलेंगी। भारत ग्रुप ए में है।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रोहित-विराट ओपनिंग और पंत विकेटकीपिंग, ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग 11

इस ग्रुप में इंडिया, आयरलैंड, पाकिस्तान यूएसए और कनाडा की टीमें मौजूद हैं। ज्यादातर देशों ने अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। भारत ने भी अपना स्क्वाड जारी कर दिया है। देखना होगा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करती है।

पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो