हेड कोच बनते ही गंभीर कर सकते हैं ये 4 काम, तब ICC ट्रॉफी जीत सकेगी टीम इंडिया!
Team India New Head Coach: भारतीय टीम का अगला हेड कोच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर को बनाया जा सकता है। जब बीसीसीआई ने भारतीय टीम के अगले हेड कोच के लिए अप्लाई करने का ऐलान किया था, तो इस रेस में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि गौतम गंभीर को ही भारतीय टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है। ऐसे में गंभीर के हेड कोच बनते ही भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस की चाहत होगी कि भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म कर सके।
Congratulations Gautam Gambhir on becoming the new head coach of Team India.
I hope for a new positive revolution in the team and not a bad exit like Anil Kumble.All eyes on T20 WC 2024🏆#GautamGambhir pic.twitter.com/4HbKCI53Zz
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) May 28, 2024
ये भी पढ़ें:- सुर्खियों में आया सौरव गांगुली का क्रिप्टिक पोस्ट, क्या गंभीर को नहीं देखना चाहते हैं हेड कोच?
11 साल से है आईसीसी ट्रॉफी का सूखा
भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में जीता था, जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा रहा था। ऐसे में 2013 के बाद 11 साल का लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में गंभीर से फैंस को उम्मीद होगी कि जैसे उन्होंने केकेआर को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है, वैसे ही टीम इंडिया को भी आईसीसी ट्रॉफी दिलाए। हालांकि भारतीय टीम के पास मौका है कि गंभीर के हेड कोच बनने से पहले ही राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में आईसीसी टी20 विश्व कप अपने नाम कर ले। अगर गंभीर हेड कोच बनते हैं, तो उन्हें जिम्मेदारी संभालते ही ये 4 काम करने होंगे, तभी ट्रॉफी का सूखा खत्म हो सकता है।
इस वीडियो में देखें गंभीर को कौन से 4 काम करने चाहिए...