IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने लिखी कमबैक की कहानी, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अब पलटवार की है तैयारी!
IND vs AUS 4th Test: 191 के स्कोर पर टीम इंडिया 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। स्कोर बोर्ड पर 30 रन और लगे ही थे कि रविंद्र जडेजा भी पवेलियन की ओर चल पड़े। टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत में ही कंगारू टीम पूरी तरह से हावी थी। ऐसे में टीम इंडिया के दो युवा खिलाड़ी मसीहा बनकर सामने आए। एक का नाम नीतीश रेड्डी और दूसरे का वॉशिंगटन सुंदर। ऑस्ट्रेलिया का मजबूत पेस अटैक इन दोनों के आगे बेबस दिखाई दिया। नीतीश-सुंदर ने 8वें विकेट के लिए 127 रन की पार्टनरशिप जमाई और फॉलोऑन का खतरा टाल दिया।
Nitish Kumar Reddy stepped up under pressure with a remarkable hundred to lead India's fightback 👏 #WTC25 | Follow #AUSvIND ➡ https://t.co/b3Ixowua6Q pic.twitter.com/5fdGfjJexA
— ICC (@ICC) December 28, 2024
नीतीश के बल्ले से टेस्ट करियर का पहला शतक निकला, तो सुंदर ने भी अर्धशतक जमाया। नीतीश के शतक पर पूरा एमसीजी झूम उठा और हर भारतीय फैन ने अपनी सीट पर खड़े होकर इस 21 वर्षीय बल्लेबाज के लिए तालियां बजाईं। भारतीय टीम ने अब स्कोर बोर्ड पर 358 रन लगा दिए हैं। टेस्ट के चौथे दिन टीम मैनेजमेंट यह उम्मीद करेगा कि नीतीश स्कोर कार्ड में कुछ और रन जोड़े, ताकि पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा बड़ी बढ़त ना मिल सके। इसके बाद कंगारू टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस का जिम्मा गेंदबाजों के कंधों पर होगा। बॉलर्स अगर चौथे दिन अपना कमाल दिखाने में सफल रहे, तो मेलबर्न में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत की कहानी लिखी जा सकती है।