तेजस्वी प्रकाश ने रिवील किया वेडिंग प्लान, पंजाबी मुंडे करण कुंद्रा को आएगा रास?
तेजस्वी प्रकाश काफी समय से एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। अब फैंस इनसे यही सवाल करते हैं कि आखिर ये दोनों शादी कब करेंगे? ऐसे में अपने शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के सेट पर तेजस्वी प्रकाश ने अपने वेडिंग प्लान रिवील किए हैं। तेजस्वी प्रकाश किस तरह से शादी करना चाहती हैं वो सुनकर करण का भी दिल टूट सकता है और एक्टर के अरमानों पर पानी फिर सकता है। दरअसल, करण कुंद्रा ठहरे पंजाबी और पंजाबी वेडिंग बेहद ग्रैंड और लैविश होती हैं।
वहीं, तेजस्वी प्रकाश अपनी शादी में कोई तामझाम नहीं चाहतीं। एक्ट्रेस का कहना है कि वो सादगी से शादी करना चाहती हैं। यहां तक कि उन्हें तो कोर्ट मैरिज से भी कोई परहेज नहीं है। यानी वो सिंपल शादी कर घूमना-फिरना और मौज करना चाहती हैं। इसका मतलब तेजस्वी प्रकाश के शादी को लेकर इरादे काफी साफ हैं। वहीं, करण को इससे दिक्कत हो सकती है। पंजाबी फैमिली में इस तरह की सिंपल शादी के लिए फैमिली भी नहीं मानतीं।